साहित्यकारों की उपस्थिति में दो जून को होगा ‘फुलारी’ का विमोचन

Team PahadRaftar

सुप्रसिद्ध साहित्यकारों की उपस्थिति में 02/जून को होगा ‘फुलारी’ का विमोचन

बता दें कि देश भर के विभिन्न विधाओं पर अपनी कलम चलाने वाले 43 रचनाकारों की गढ़वाली कविताओं का संकलन ‘फुलारी’ बहुत जल्दी पाठकों की पहली पसन्द बनने वाली है जिसका विमोचन 2 जून को होना तय हुआ है। ज्ञात हो कि यह संकलन चमोली जनपद के सुप्रसिद्ध साहित्यकार ऋषितुल्य व्यक्तित्व स्व. श्री शिवराज सिंह रावत ‘निसंग’ जी की प्रथम पुण्य तिथि पर होना सुनिश्चित हुआ है । विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यकार इस अवसर पर उनकी जीवन यात्रा को अपने शब्दों और भावनाओं में व्यक्त करेंगे। गौरतलब है कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे डॉ डी.पी पुरोहित (सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, लोकसंस्कृति मर्मज्ञ और अडजंक्ट प्रोफेसर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर)

पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करेंगी वरिष्ठ कवयित्री व शिक्षिका श्रीमती राधा मैंदुली (श्रीनगर), पुस्तक का आवरण पृष्ठ लिया गया है मशहूर साइक्लिस्ट यायावर युवा पांडुकेश्वर के सोमेश पंवार के द्वारा और पुस्तक का संपादन किया है तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध कवयित्री शशि देवली ने।
पुस्तक का प्रकाशन रावत डिजिटल नई दिल्ली से हुआ है।
इसी बीच ‘फुलारी’ में अपनी स्वरचित उत्कृष्ट रचनाओं के लिए रचनाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर गोपेश्वर नगर क्षेत्र के सुविख्यात नागरिकों सहित दूरस्थ शहरों से आए साहित्यकार तथा स्व. निसंग जी के परिवार जन उपस्थित रहेंगे।

Next Post

एक्सक्लूसिव : पांडवसेरा में फंसे तीन पर्यटकों का सकुशल हुआ रेस्क्यू - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ, गौचर

ऊखीमठ! जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रूद्रप्रयाग नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है केदारनाथ दिनांक 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली है कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर फंसे हुए हैं। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला […]

You May Like