19 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

19 मई को ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगें रुद्रनाथ भगवान के कपाट

गोपेश्वर। भगवान रुद्रनाथ के कपाट 19 मई को विधि विधान के साथ खोले जायेंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।रुद्रनाथ के पुजारी पंडित हरीश भट्ट ने बताया भगवान श्रीरुद्रनाथ जी के कपाट 19 मई ब्रह्ममुहूर्त में खोल दिए जाएँगे।
बसंत पंचमी के दिन आज गोपीनाथ प्रांगण में रुद्रनाथ गद्दी स्थल पर रुद्रनाथ मंदिर कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण पंचाग के आधार पर की गई । उस आधार पर 15 मई ज्येष्ठ संक्रांति को भगवान रुद्रनाथ अपने गद्दी स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ विराजमान होंगे। 17 मई को भगवान श्री रुद्रनाथ जी अपनी चल विग्रह डोली के साथ कैलाश रुद्रनाथ के लिये प्रस्थान करेंगे। 19 मई को भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के खोले जायेंगे।

Next Post

जोशीमठ : कार्यकर्ता पारंपरिक चोफुला दाँकुडी लोकगीत से कर रहे डोर 2 डोर प्रचार और जनसंपर्क  

जोशीमठ: कार्यकर्ता पारंपरिक चोफुला दाँकुडी लोकगीत से कर रहे डोर 2 डोर प्रचार और जन संपर्क संजय कुँवर जोशीमठ उत्तराखंड के अंतिम सरहदी सीमांत जोशीमठ में बदरीनाथ विधान सभा सीट के वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है,BJP महिला कार्यकर्ता तो सीमांत […]

You May Like