ज्योर्तिमठ : 17 अक्टूबर को सनातन धर्म प्रणेता पश्चिम उत्तर और दक्षिण पीठाधीश्वर के त्रिवेणी संगम महा सम्मेलन अभिनंदन समारोह की तैयारियां तेज – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ : 17 अक्टूबर को सनातन धर्म प्रणेता पश्चिम उत्तर और दक्षिण पीठाधीश्वर के त्रिवेणी संगम महा सम्मेलन अभिनंदन समारोह की तैयारियां तेज

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ/जोशीमठ

देवभूमि ज्योर्तिमठ में स्थित ज्योतिष पीठ में सनातन धर्म के ध्वज वाहक प्रणेता ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द महाराज के साथ दो और जगत गुरु शंकराचार्य के आवागमन और महा सम्मेलन को लेकर ज्योर्तिमठ में तैयारियां जोर शोर से चल रही है। नव अविषिक्त ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का ज्योतिष्पीठ ज्योतिर्मठ आगमन पर होगा भव्य अभिनन्दन समारोह। दो अन्य पीठों के शंकराचार्य भी रहेंगें मौजूद।

 

ब्रह्मलीन ज्योतिषपीठ एवं द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के परम शिष्य नव अविषिक्त ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का ज्योतिर्मठ आगमन पर जोशीमठ क्षेत्र के जन मानस द्वारा उनका भव्य अभिनन्दन किया जाएगा।

 

इस दौरान द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती एवं श्रंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधुशेखर भारती भी मौजूद रहेंगें। ज्योतिष पीठ में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रभारी मठ ब्रह्माचारी मुकुन्दा नन्द ने बताया की तीन पीठों के शंकराचार्यो के अदभुद मिलन व अभिनन्दन समारोह को लेकर ज्योतिर्मठ-जोशीमठ मे भव्य तैयारियां चल रही है। अभिनन्दन, मिलन व आशीर्वाद समारोह 17 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगा।

ज्योतिर्मठ”बद्रिकाश्रम”के प्रबंधक मुकुंदानंद जी ब्रह्मचारी ने बुधवार को ज्योर्तिमठ परिसर में पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीनों पीठों के शंकराचार्य 15 अक्टूबर को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे,यहाँ दर्शन/पूजन के उपरांत 16 अक्टूबर को बद्रीनाथ से केदारनाथ जाएंगे, और पुनः बद्रीनाथ पहुंचकर ज्योतिर्मठ-जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेंगे।

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज अन्य शंकराचार्यो के संग अपरान्ह तीन बजे ज्योतिर्मठ पहुंचेंगे,यहाँ जीआईसी चौक पर उनका भव्य स्वागत होगा और गाजे बाजे के साथ उन्हें ज्योतिर्मठ परिसर तक लाया जाएगा।

प्रबंधक मुकुंदानंद ब्रह्मचारी और विष्णु प्रिया ब्रह्मचारी ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रातः पूजन/अनुष्ठान के बाद नौ बजे तक भव्य शोभा यात्रा ज्योतिर्मठ से रविग्राम स्टेडियम तक निकलेगी। स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ महिलाएं मंगलगीत व कलश के साथ यात्रा में शामिल रहेंगी।
रविग्राम स्टेडियम मे गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी वे प्रख्यात माँगल गीत गायिका नन्दा सती द्वारा गणपति वंदना व माँगल गीतों का गायन होगा और विश्व धरोहर रम्माण की शानदार प्रस्तुति भी होगी।

उन्होंने जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों के साथ ही मंच पर तीनों शंकराचार्यों का अभिनन्दन एवं आशीर्वचन होगा और स्टेडियम मे ही विशाल भण्डारे का आयोजन भी होगा।

Next Post

शंकराचार्य महासम्मेलन में शिरकत हेतु प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को दिया स्नेहिल निमंत्रण पत्र - संजय कुंवर

जगद्गुरु शंकराचार्य महासम्मेलन में शिरकत हेतु प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को दिया स्नेहिल निमंत्रण पत्र संजय कुंवर बद्रीनाथ आगामी 17 अक्टूबर 2022 को, ज्योतिर्मठ, बदरिकाश्रम, हिमालय में होने वाले श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य महासम्मेलन जिसमें श्रृंगेरीपीठ, द्वारकापीठ, ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य महाप्रभु पधारेंगे। ऐसे विशाल कार्यक्रम का स्नेह पत्र लेकर ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने […]

You May Like