ऊखीमठ। 75 वां स्वतंत्रता दिवस सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सादगी से मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण स्कूली नौनिहालों द्वारा मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी न निकालने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जबकि 11 मराठा रेजिमेंट के 16 सदस्यीय दल ने तुंगनाथ घाटी के शिखर चन्द्र शिला में ध्वजारोहण किया तथा बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल द्वारा चोपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग पर विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण कर पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जी आई सी मालतोली, मयकोटी, बावई, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, मणिगुह, गणेश नगर, चन्द्रा पुरी, भीरी, बसुकेदार, परकण्डी, भींगी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, फाटा, रामपुर, त्रियुगीनारायण, तहसील मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय, नगर पंचायत सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 75 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके। 11 मराठा रेजिमेंट के नायब सुबेदार विजय पाटेल के नेतृत्व में 16 सदस्यीय जवानों के दल ने तुंगनाथ घाटी के शिखर चन्द्र शिला पर ध्वजा रोपण किया जबकि भाजयुमों द्वारा ऊखीमठ व गुप्तकाशी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि व केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा तुंगनाथ यात्रा के विभिन्न पैदल यात्रा पडा़वो पर छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रित किया गया। जानकारी देते हुए सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सहयोग से तुंगनाथ धाम सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर देवदार के लगभग तीन दर्जन पौधे रोपित किये गये तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रविन्द्र वर्मा द्वारा भी सहयोग किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम के डीजीएम कृष्ण कान्त बिष्ट, प्रमेन्द्र रावत, अनिल जिरवाण, विनोद बिष्ट, आशुतोष नेगी, डा0 अजय चमोला, मनीष रावत, मोहित गुप्ता, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन दरोगा कुलदीप नेगी, बीरेन्द्र नेगी, प्रबल बजवाल, योगेन्द्र, उच्च शिखर पादप शोध केन्द्र के कर्ण सिंह रौथाण, सुदीप सेमवाल, सोनम रावत, अंकित रावत मौजूद रहे।