बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बीच 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर
बदरीनाथ एक्सक्लूसिव

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू, धाम में ऑरेंज अलर्ट का असर दिखाई दे रहा है। तीर्थयात्री बर्फबारी के बीच उत्साह से नारायण के दर्शन कर रहे हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट का असर बदरीनाथ धाम में साफ नजर आ रहा है, बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट पर भू – बैकुंठ धाम में श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति अगाध आस्था भारी नजर आ रही है।बर्फबारी ठंड और शीतलहर के बाद भी श्रद्धालु बदरी विशाल के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।आज दोपहर बाद बदरी पुरी में एक बार फिर बर्फबारी ने दस्तक दी, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब बदरीनाथ धाम में बर्फबारी होने से धाम पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है। आप इन सीधी तस्वीरों में देख सकते हैं बदरीनाथ मंदिर के बाहर सिंहद्वार पर कैसे आसमान से बर्फ के सफेद फाहे सिंहद्वार का श्रंगार कर मन्दिर की शोभा बढ़ा रही है। माइनस तापमान के बाद भी श्री नारायण भगवान की आस्था में डूबे श्रद्धालुओं को बर्फ के फोहे मानो गुलाब की पंखुड़ियों के समान महसूस हो रहे हैं।भू -बैकुंठ धाम में ऑरेंज अलर्ट और बर्फबारी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने नतमस्तक हो गई है। ऑरेंज अलर्ट के बाद भी आस्था सब पर भारी दिखी और आज 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए बदरी विशाल के दर्शन।

Next Post

मौसम : हेमकुंट साहिब में फिर हिमपात,गोविंदधाम में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर

मौसम : हेमकुंट साहिब में फिर हिमपात,गोविंदधाम में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर संजय कुंवर घांघरिया/जोशीमठ मौसम विभाग का उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात सहित निचले इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट लोकपाल घाटी में सटीक साबित हुआ है। हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम और समुद्र तल से करीब […]

You May Like