चौदह टेबलों में होगी तीनों विधानसभाओं की मतगणना
गोपेश्वर
विधानसभा चुनावों की मतगणना को संपादित कराने के लिए पीजी कालेज गोपेश्वर के व्यायाम कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में 66 माइक्रो ऑब्जर्वर, 51 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 54 मतगणना सहायक शामिल हुए। मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को मतगणना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिले की तीनों विधान सभाओं बदरीनाथ, कर्णप्रयाग व थराली में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें, पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आठ-आठ टेबलें तथा प्रीकाउंटिंग के लिए 10-10 टेबलें लगाई जाएंगी। इस अवसर पर सहायक नोडल आनंद सिंह, अभिनव नौटियाल, शिखर सक्सेना, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवाडी, केसी पंत आदि मौजूद रहे।