14 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से मतदान के लिए रवाना – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए गठित 14 डाक मतपत्र पार्टियां शनिवार को खेल मैदान गोपेश्वर से तीनों विधानसभाओं के लिए रवाना हुई। बद्रीनाथ विधानसभा के लिए 3, थराली विधानसभा के लिए 2 व कर्णप्रयाग विधानसभा के 9 मतदान पार्टिया हैं।
पूर्व में छूटे हुए 43 मतदाता दिव्यांग एवं 80 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के सुभाई, पपियाणा, कण्डारीगांव, गिरसा व सिवाई बूथ के 2 दिव्यांग व 3 वरिष्ठ मतदाता, कर्णप्रयाग विधानसभा के गौचर,पज्याणा मल्ला, परवाडी, गैरसैण, पज्याणा, सैंजी, गांवली, मूसों, मैखोली, बीना, धारापानी, बदियासेम, कूनीगाड, कोठा, लामबगड, कण्डारीखोड, देवपूरी, नैल तथा जलचौरा बूथ के 18 दिव्यांग व 18 वरिष्ठ मतदाता तथा थराली विधानसभा के आलकोट व बांक बूथ के 2 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Next Post

विधायक की पत्नी मुन्नी भट्ट ने भी संभाली चुनाव प्रचार की बागडोर, किया जनसंपर्क - पहाड़ रफ्तार

महिला आयोग की पूर्व सदस्य वत्सला सती व महेन्द्र भट्ट की पत्नी ने गांव – गांव जाकर भाजपा के पक्ष में किया प्रचार बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट के पक्ष में महिला आयोग की पूर्व सदस्य वत्सला सती व प्रत्याशी की पत्नी मुन्नी देवी भट्ट ने अलकनन्दा घाटी […]

You May Like