संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी पवित्र श्रावण मास के शुरू होने पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर परिसर और सिंहद्वार को पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।
साथ ही आदि केदारेश्वर महादेव मन्दिर में भी आज से विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। अबतक बदरीनाथ
धाम में करीब 10 लाख 92 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के पावन दर्शन किए हैं ।वहीं इस पूरे श्रावण मास में बदरी पुरी में बदरी विशाल भगवान के परम आराध्य त्रिलोक स्वामी भगवान शिव और श्री हरी नारायण की भक्ति भाव से पूजा अर्चना और जलाभिषेक के साथ कीर्तन भजन,सत्संग की गूंज नर – नारायण पर्वतों ओर गंध मादन पर्वत श्रंखला के मध्य गुंजायमान होती रहेगी। भगवान शिव को समर्पित इस सावन मास में धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन,भजन कीर्तन, पूजा,कथा, आदि का श्रवण करने से पुण्य लाभ की प्राप्ति के साथ आध्यात्मिक शांति की अनुभूति भी मिलेगी।