चमोली में इन्स्पायर अवार्ड के लिए शत प्रतिशत नामांकन
केएस असवाल
चमोली : चमोली जिले छात्रों में वैज्ञानिक आइडिया विकसित करने के लिए शतप्रतिशत नामांकन किया गया।
भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पूरे देश में बच्चों के अन्दर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने,अपने परिवेश में उत्पन्न छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु नये – नये वैज्ञानिक आइडिया विकसित करने हेतु कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित की जाती है। योजना के अन्तर्गत सभी राजकीय, अशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों से अधिकतम 05 बच्चों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान हेतु अपने आइडिया इन्स्पायर पोर्टल पर online upload किया जाता है, जिनका राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा निरीक्षण होता है तथा उच्च गुणवत्ता व नवाचारी आइडिया को चयनित किया जाता है। और चयनित बच्चों को माडल प्रोजेक्ट बनाने के लिए बैंक खातों में ₹10000की धनराशि दी जाती है।
चयनित बच्चों द्वारा बनाए गए माडल/प्रोजेक्ट की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता धनराशि प्राप्त होने के बाद आयोजित की जाती है।प्रत्येक वर्ष यह योजना माह मई से प्रारंभ होती है तथा अगस्त -सितम्बर तक online upload का समय निर्धारित रहता है।
जनपद चमोली में जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी राबाइंका गौचर के नेतृत्व में जनपद के सभी राजकीय,अशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों द्वारा रिकॉर्ड शत प्रतिशत नामांकन किया गया।
जनपदीय समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि गत वर्ष भी जनपद से शत् प्रतिशत नामांकन किया गया था।
जनपद में इन्स्पायर अवार्ड मानक में शत् प्रतिशत नामांकन करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला द्वारा जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयकों, संकुल समन्वयकों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षक -शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए बच्चों को चयनित होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।