चमोली : बदरीनाथ उप चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किए नामांकन

Team PahadRaftar

बदरीनाथ विस सीट पर उप चुनाव के लिए 05 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उप चुनाव के लिए कुल 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। रिटर्निंग आफिसर आरके पांडेय ने बताया कि उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 04 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए है। इसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली और बच्ची राम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी एक दिन पहले ही नामांकन कर चुके है। इस प्रकार बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। उप चुनाव के लिए विधानसभा बद्रीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।

Next Post

ऊखीमठ : विश्व योग दिवस पर कार्तिक स्वामी तीर्थ में किया पौधरोपण

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : विश्व योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल व वीरांगना संगठन अगस्त्यमुनि के संयुक्त तत्वावधान में देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में धार्मिक अनुष्ठान, योग, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें दोनों संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों, […]

You May Like